रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार की शाम को एसडीओ दिनेश सिंह के आश्वासन पर समाप्त हो गया। महासंघ के संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने 8 सूत्री मांगों पर हुई वार्ता को पढ़कर सुनाया और धरना स्थगित करने का ऐलान किया। इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि किसी भी दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का शोषण नहीं होगा। दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का मई से अब तक का भुगतान 20 दिसंबर तक किए जाने, बोनस भुगतान के त्रुटिपूर्ण कराने, निर्दोष लोगों का मुकदमा वापस लेने तथा किसी भी कर्मी को द्वेष भावना से नहीं हटाए जाने का भरोसा दिया। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यह भी कहा कि नए शासनादेश के अनुसार श्रमिकों को ₹201 की दर से भुगतान किया जा रहा है। दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का विनियमितीकरण के मामले में शासन स्तर पर पत्राचार करने को भी कहा। संघ की मांग पर अब 13 दिन के बजाय 26 दिन का भुगतान उनके खाते में कराने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान खान,वन क्षेत्राधिकारी मझगाई इमरान खान, त्रिवेणी प्रसाद प्रदेश संरक्षक महासंघ, रमाशंकर सिंह जिला संरक्षक दैनिक संघ,मुरारी मौर्य, विश्वनाथ, कमलेश यादव, द्वारिका,रमेश सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment