जिले में भव्य रुप से मनाया जाएगा सुशासन दिवस- प्रभारी मंत्री - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 22, 2020

जिले में भव्य रुप से मनाया जाएगा सुशासन दिवस- प्रभारी मंत्री

            

चंदौली  25 दिसंबर, 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाये जाने के संबंध में जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर समस्त विकास खंडों में कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। जिसमें कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया जाना है। इसके लिए समय से सभी तैयारियां पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त किसानों को सूचित कर संबंधित विकास खंड मुख्यालयों पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों/सहायक विकास अधिकारी पं0 एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए कृषकों की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खंड पर कम से कम पाँच सौ किसानों की उपस्थिति अवश्य सुनिश्चित किया जाए। मंत्री जी ने कहां की 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कृषि विभाग के साथ ही सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, गन्ना आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जाना सुनिश्चित करें। जिसमें उद्यान, पशुपालन आदि करने वाले कृषकों  की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए प्रत्येक विकास खंडों में नोडल अधिकारियों की तैनाती तत्काल कर लिया जाए। तैयारी में कहीं भी कोई कमी या हीलाहवाली कतई नहीं होनी                

चाहिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मा0 विधायिका पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर श्रीमती साधना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad