रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया थाना अंतर्गत राजातालाब हाईवे स्थित ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को भोर में घने कोहरे के कारण दो ट्रकों के आपस में आमने-सामने की भिड़ंत होने से ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से मार्बल लादकर ट्रक वाराणसी की तरफ आ रहा था उसी समय राजातालाब ओवरब्रिज पर विपरीत दिशा से सामने से आ रहे दूसरी ट्रक को कोहरे के कारण दिखाई न देने की वजह से दोनों ट्रक आपस में आमने-सामने भीड़ गये।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने पुलिस तथा क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से मार्वल लदी क्षतिग्रस्त ट्रक में फंसे मध्य प्रदेश निवासी गंभीर रूप से घायल ड्राइवर चंदन सिंह को बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकलवाया।और तुरंत उसके इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। एक्सीडेंट के तुरंत बाद रॉन्ग साइड से आने वाले ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल पर अपना ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उक्त दोनों ट्रकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

No comments:
Post a Comment