हास्पिटल में नियमित साफ-सफाई के निर्देश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 7, 2020

हास्पिटल में नियमित साफ-सफाई के निर्देश

                 

रिपोर्ट-संतोष यादव

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा एल-2 कोविड-19 हास्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट के निरीक्षण मेंनिरीक्षण के समय एल-2 कोविड हास्पिटल में कुल 35 बेड लगे हुए थे। सभी बेडों पर मैट्रेस(गद्दा) बिछा हुआ था। जिलाधिकारीी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एल-2 कोविड हास्पिटल को सुसज्जित करने के लिये बेडों का प्रापर अरेन्जमेन्ट करने के साथ में  आईसीयू के साथ वेंटीलेटर, मानीटर, सक्सन मशीन का इनस्टॉल (चालू करने) हेतु सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के कार्य की प्रगति समीक्षा कर जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।   जिलाधिकारी ने एल-2 कोविड हास्पिटल निरीक्षण में अग्निशामक यंत्र लगा हुआ पाया और जो चालू हालत में थे। उन्होंने हास्पिटल में दवा की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में दवा की उपलब्धता समुचित पायी गयी। एल-2 कोविड हास्पिटल में साफ-सफाई का निरीक्षण किया, जो सही पाया गया और हास्पिटल में नियमित साफ-सफाई किये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डीके त्रिपाठी, एल-2 कोविड हास्पिटल नोडल डॉ गोपाल रजक सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad