किसानों के समर्थन में समाज वादियों ने निकाली पदयात्रा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 7, 2020

किसानों के समर्थन में समाज वादियों ने निकाली पदयात्रा

              

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ चन्दौली तहसील क्षेत्र के फरसा गाँव में सेक्टर प्रभारी हंसराज व युवा समाजसेवी रिंकू यादव के देखरेख में किसान पदयात्रा निकाले।जिसमें कहा गया कि सरकार कृषि कानून वापस ले और किसानों का हनन बंद करें।पदयात्रा में उपस्थित किसानों के द्वारा बताया गया कि सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।हम लोग पूरी मेहनत,लगन से अपनी कृषि योग्य भूमि पर फसल उपजाते है।लेकिन अन्त में  उसका सही दाम नहीं मिल पाता तथा लागत भी नहीं निकल पाती।इसलिए हम किसानों कि यही माँग है कि कृषि कानून को सरकार वापस ले। इस दौरान हृदय नारायण, कालीचरण,आदित्य, सुनील ,गांधी ,राजबली, राजेश, कमला,शान्ता, रामबली सहित दर्जनों किसान मजदूर उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad