रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली बोधिसत्व बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का लोगों ने 64 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता थे, उन्होंने देश के हर वर्ग के व्यक्तियों के लिए संविधान में स्थान दिया साथ ही महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया, जहां देश में चारों ओर असमानता फैली थी तब उन्होंने सभी के समान अधिकार के लिए संविधान की रचना की।डॉ आंबेडकर की बातें आज के दौर में काफी प्रासंगिक है। क्षेत्र के तेंदुआ गांव में भी ग्रामीणों के द्वारा उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर राजमनी भारती, सुभाष, रमेश भारती, मंगल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment