चकिया चन्दौली वनांचल मूसाखांड में मकर संक्रांति पर आयोजित दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में बजरंग स्पोर्टिंग क्लब ने रायल स्पोर्टिंग क्लब तिरासी को पराजित किया।दूसरे मैच में नदरा स्पोर्टिंग क्लब नई बाजार ने करमजीत स्पोर्टिंग क्लब बयापुर को पराजित किया।तीसरे मैच में मिर्जापुर ने महाराजा की मूसाखांड टीम को पराजित किया। वही चौथे मैच में s.p.m स्पोर्टिंग क्लब चुनार ने उ,मा, वी,मूसाखांड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।सेमीफाइल के पहले मैच में मिर्जापुर ने घोरावल को हराकर फाइनल में जगह बनाया वही दूसरे सेमीफाइनल में चुनार ने नदरा नई बाजार को हराकर फाइनल में पहुंची। फ़ाइनल में मिर्जापुर ने चुनार को पहले सेट में 21 - 19 के अंतर से जीता वही दूसरा सेट चुनार ने मिर्जापुर को 22-20के अंतर से जीता लेकिन फाइनल सेट को मिर्जापुर की टीम ने 21-16 से जीतकर प्रतियोगिता की विजेता बनी तथा चुनार उप विजेता रही।समापन समारोह के मुख्य अथिति शारदा प्रसाद विधायक चकिया,अतिविशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण उर्फ बंटी सिंह,विशिष्ट अतिथियों में मुख्य रूप से रेंजर ताराशंकर यादव , रजवंत फौजी,पिंटू बाबा,अश्वनी दुबे ,रमेश यादव ,शिवेंद्र c.r.p.f,सूबेदार मौर्या ,अचल यादव ,बलवन्त यादव u.p.p. अध्यक्षता डॉ रमाकांत गौड़ प्रवक्ता ने किया वही स्थानीय लोगों में बसन्त कुमार प्रधान, रामकेवल क्षेत्र पंचियत सदस्य, श्रीप्रकाश ,गिरजा ,गोपाल,सुबास यादव ,परमेन्द्र ,रामाशीष जयहिन्द आदि लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता डॉ रमाकांत गौड़ प्रवक्ता तथा संचालन संतोष कुमार सिंह व कमेन्ट्री अनिल यदुवंशी ने किया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment