धौंस दे रहे नकली दारोगा को पुलिस ने पकड़ा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 16, 2021

धौंस दे रहे नकली दारोगा को पुलिस ने पकड़ा

 

लखनऊ ऐशबाग पुल के पास व्यापारियों व अन्य लोगों को खुद को पुलिस में दरोगा पता कर रौंब झाड़ रहे एक युवक को बाजार खाला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने पकड़ा है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि उक्त आरोपी दारोगा बता कर लोगों को धमका रहा था और अपनी बात को सही साबित करने के लिए लोगों को अपनी फोटो लगा पुलिस विभाग का परिचय पत्र दिखा रहा था। बातचीत से लोगों को उसे दरोगा होने पर शक होने लगा क्योंकि दरोगा सिपाही अपना परिचय पत्र किसी को ऐसे नहीं दिखाते।इसी बीच किसी ने इसकी सूचना इंस्पेक्टर बाजार खाला धनंजय सिंह को दे दी, जिस पर पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले गई। पुलिस के पूछताछ में उसके पास से 10 पासपोर्ट साइज के दरोगा की वर्दी वाला फोटो बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ 419, 468, 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार फर्जी दारोगा वाराणसी के रामनगर का रहने वाला बताया गया है।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad