दो बच्चों को प्रेमी ने दी खौफनाक मौत,हत्या का मुकदमा दर्ज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 18, 2021

दो बच्चों को प्रेमी ने दी खौफनाक मौत,हत्या का मुकदमा दर्ज

 

उत्तराखंड रूड़की प्रेमी ने प्रेम सम्बन्ध को बरकरार रखने के लिए प्रेमिका के दो मासूम बच्चों को गंगनहर में फेंक दिया।इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद प्रमिका के तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज लिया है।सूत्रों से मीली खबर के अनुसार बताया गया कि उक्त महिला ने पुलिस को तहरीर दी की उसके दोनों बेटे लक्की 7 वर्ष और लविश 6 वर्ष लापता हैं।जिस पर पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गयी तभी पुलिस को सूचना मिली की दोनों बच्चों को लाखन नामक युवक के साथ जाते देखा गया है जो उक्त महिला का प्रेमी बताया गया है।पुलिस ने लाखन को हिरासत में लेकर पुछताछ की परन्तु वह पुलिस को गुमराह करता रहा पुलिस ने जब सख्ती की तो वह टूट गया और जो उसने कहानी बताई पुलिस को भी पसीने आ गये।लाखन ने बताया कि दोनों बच्चे प्रेम में बाधक बन रहे थे।उसने बच्चों की मां को घर न रहने पर बच्चों को घुमाने का बहाना बना कर मासूमों को मुहम्मदपुर झाल के पास ले जाकर गंगनहर में धक्का दे कर गिरा दिया और अपने भाग निकला।लाखन के कबूलनामे के बाद पुलिस ने सर्च आपरेशन शुरू कर लक्की का शव तो गंगनहर से बरामद कर लिया वही दूसरे की तलाश की जा रही है।बताया गया कि महिला के पति की 2019 में हुई मौत के बाद लाखन की.नजदीकियां उक्त महिला से बढ़ गयी थी।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad