रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-33 केवी उपकेंद्र रोहनिया में शनिवार को बिजली विभाग द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें डायरेक्टर कमर्शियल मुख्य अभियंता वितरण वाराणसी के निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी आर एन यादव एवं अवर अभियंता मौके पर मौजूद रहे। कैंप के दौरान उपभोक्ताओं की समस्या का निवारण किया गया।जिसमें आईडीएफ सी डीएफ आरडी एफ के 170 उपभोक्ताओं का संशोधन किया गया। राजस्व वसूली 2•80 लाख की गई 6 उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए 2 अन्मीटर से मीटर किए गए 23 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल बकाए पर लाइन का विच्छेदन किया गया तथा 14 उपभोक्ताओं का ओटीएस में पंजीकरण कराया गया।
No comments:
Post a Comment