किसानों के धान में कटौती को वापस दिलाएं पूर्व विधायक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 16, 2021

किसानों के धान में कटौती को वापस दिलाएं पूर्व विधायक

 

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली जिलाधिकारी के कड़े निर्देश के बावजूद भी साधन सहकारी समिति व मील के बीच किसानों के धान में 20 से 30% की कटौती किए जाने पर किसान यूनियन संघ के अध्यक्ष धरने पर बैठ गये।जिसकी सूचना पाकर चकिया विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट के द्वारा धरना में शामिल होकर किसानों की समस्याओं को गहनता से सुनकर जिलाधिकारी से फोनिंग वार्ता करना चाहे लेकिन संजोग से फोन नहीं लगा तो उप जिलाधिकारी वार्ता से कर  किसानों की कटौती में से 1 किसान को मौके पर ही कटौती को दिलाएं, बाकी किसानों की कटौती जल्द ही वापस दिलाने का आश्वासन दिये। बताया गया कि इन्ही समस्याओं को लेकर आज मझगावा साधन सहकारी समिति पर किसान यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष विकास पांडे धरने पर बैठ गये।जिसमें उन्होंने बताया कि लगभग 100 किसानों के धान का क्रय इस साधन सहकारी समिति के द्वारा किया गया है लेकिन कुछ किसानों के धान की कटौती लगभग 20 से 30% किया गया है जिसकी जानकारी होने पर किसान यूनियन संघ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए बाध्य हुआ है।जिसकी जानकारी पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट को होने पर मौके पर पहुंचकर सभी किसानों से जन वार्ता करते हुए उनकी समस्या को अधिकारियों के सामने रख समस्याओं को हल कराये और धरना प्रदर्शन को समाप्त किया कराये।इस दौरान  महासचिव विजय शंकर तिवारी, मंडल अध्यक्ष संत विलास सिंह,मनोज पायलट सहित कई किसान उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad