ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने किया उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 16, 2021

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट-इन्दजीत भारती

नौगढ़ चंदौली जिले में हो रहे खेलकूद प्रतियोगिता के मद्देनजर आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कैरियर कोचिंग सेंटर तेंदुआ की ओर से दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन चकिया विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण करते हुए फीता काटकर उद्घाटन किए। जिसमें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह भी शामिल रहे। दो दिवसीय खेलकूद का आयोजन ब्लॉक स्तरीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कैरियर कोचिंग सेंटर की ओर से तेंदुआ भीमराव अंबेडकर पार्क में किया जा रहा है जिसमें पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट के द्वारा उद्घाटन किया गया। उन्होंने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलकूद जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और यही छोटी-छोटी कामयाबी जीवन में हौसला अफजाई करता है जिससे बड़े-बड़े मुकाम को छात्र एवं छात्राएं हासिल करती हैं। वही खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किए,महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले विजेता 100 बालक वर्ग दौड़ में धर्मेंद्र लौवारी प्रथम, अरविंद मरवटिया द्वितीय, मनोज 

यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए, बालिका वर्ग 100 नंबर दौड़ में प्रथम स्थान सपना मौर्य द्वितीय स्थान रितिका व तृतीय स्थान अंजलि ने प्राप्त किया। गोला बालिका वर्ग में प्रथम सीमा,द्वितीय पूजा, तृतीय मनीषा ने प्राप्त किया, 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ धीरज प्रथम, मनोज द्वितीय, अरविंद तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं 800 मीटर दौड़ व कबड्डी वालीबाल की प्रतियोगिता का फाइनल अगले दिन किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजमणि ने बताया कि युवाओं के स्वास्थ्य एवं उत्साह के लिए यह प्रतियोगिताएं कराई गई हैं, संचालक अजय प्रताप ने कहां की स्वस्थ रहने के लिए खेल को खेल ना बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर पन्नालाल भारती,डॉक्टर सीडी सिंह, डॉक्टर जोगेंद्र कुमार, सोहेल अहमद, महेंद्र गौतम, सुदामा प्रसाद पीआरडी, जयप्रकाश, उपाध्यक्ष राम जोत, अजय कुमार पांडे, लालता प्रसाद, राम अशीष गौतम, वर्तमान ग्राम प्रधान विमलेश कुमार, उत्तर प्रदेश पुलिस बलवंत यादव जो यूपी टॉप 74 केजी में तीन बार पहलवानी में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad