चन्दौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों,वनवासियों से समन्वय स्थापित रखते हुए सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग एवं तलाशी अभियान चला रही है। उसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ एवं चकरघट्टा द्वारा पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ संयुक्त रुप से मंगरही, गहिला , शाहपुर, जमसोत, सेमर सादोपुर और नोनवट आदि के जंगलों एवं पहाड़ों में नक्सली गतिविधियों के दृष्टिगत सघन कांबिंग एवं सर्च ऑपरेशन करते हुए लोगों से मिलकर गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment