रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे पुष्कर कुन्ड पर स्वच्छता अभियान का समापन ब्रम्हा जी के मंदिर एवं पुष्कर तालाब का मंत्रो चारण कर पूजन किया गया तथा बटुको एवं एन एस एस, बी एच यू के छात्रों तथा सम्मानित समाज सेवियों एन डी आर एफ के जवानों द्वारा स्वच्छता,जल संचयन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद रैली निकाली गयी।एन डी आर एफ के जवानों ने तालाब में नौका चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि समाज मे तन मन धन से पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर कार्य करने वाले बिरले लोग ही है ।अध्यक्षता बी एच यू के बेद विद्वान प्रो० उपेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने पुष्कर कुन्ड के वैदिक महत्व को बताते हुए कहा कि अनिल कुमार सिंह ने सतत प्रयास से अपने संकल्प को पूरा किया जो समाज के लिए एक मिशाल बना ।इसमे मुख्य रुप से पूर्व एम एल सी केदार नाथ सिंह, डा उत्तम ओझा ,अपर नगर आयुक्त देवी दयाल बर्मा ,एन डी आर एफ के कमान्डेट,उप कमान्डेट ,आदि लोगों ने डा०जगदीश पिल्लैई ,नगर निगम के राम सकल यादव समाज सेवी शशि सिंह बिन्दू ,शिवा, अपर्णा बाजपेयी, सरिता यादव, ब्रम्हा वेद विद्यालय के प्रबन्धक शिवम कुमार आदि 50लोगों को सम्मानित किया गया ।

No comments:
Post a Comment