तुलसा के मौत का हुआ खुलासा, पुलिस ने चार को पकड़ा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 28, 2021

तुलसा के मौत का हुआ खुलासा, पुलिस ने चार को पकड़ा

                 

चन्दौली जिले की चकिया पुलिस ने क्षेत्र के भटवारा कला गांव में विगत दिनों तुलसा देवी नामक महिला की मौत के मामले में पंजीकृत मुकदमा सं०051/2021धारा 498ए/304/34 भादवी से सम्बन्धित चार वांछितों को मुखबिर की सूचना पर पटेल तिराहा सिकन्दरपुर से पकड़ने में सफलता पायी है।पकड़े गये मुकेश यादव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 22 फरवरी की सुबह मेरी पत्नी तुलसा  मुझे मेरी भाभी के बीच नाजायत सम्बन्धों का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगी जिस पर परिवार के लोग उसे डाटने लगे लेकिन वह किसी की बात नहीं मानी, जिस पर मैंने गुस्से में आकर  उसे एक दो झापड़ मार दिया जिससे वह जमीन पर गडे पत्थर पर गिर गयी और सिर से खून बहने लगा तथा बेहोश हो गयी।हम लोग उसे इलाज के लिए सरकारी हास्पिटल ला रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रेषित करते हुए सभी को जेल भेंज दिया है।पकड़े गये अभियुक्तों का नाम पुलिस ने मुकेश यादव,इन्द्रासन यादव,राम मूरत यादव व इन्द्रजीत यादव निवासी भटवारा कला बताया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि०हरिशचंद्र वर्मा,हे०का०राजेश कुमार राय,हे०का०संतोष कुमार राय,हे०का०लालचन्द्र यादव शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad