चन्दौली ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चले अभियान के क्रम में ARTO चंदौली,जिला खनन अधिकारी और प्रभारी यातायात के संयुक्त अभियान में 15 ओवर लोड ट्रक को नवीन मंडी में सीज किया गया।कल रात्रि में 17 ओवरलोड ट्रक सीज किये गए थे।इस अभियान में ARTO विनय कुमार, जिला खनन अधिकारी अरविंद यादव और यातायात प्रभारी मनोज कुमार कॉन्स्टेबल सौरभ ओमप्रकाश और ड्राइवर राजय नारायण रहे।इसी क्रम में कस्बा मुगलसराय में बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से लगने वाले जाम और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही में यातायात पुलिस के द्वारा कुल 100 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया और एक ऑटो को थाना मुगलसराय में सीज किया गया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment