रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-जगतपुर पीजी कॉलेज के सभागार में शनिवार को डॉ रीता सिंह एवं डॉ ज्योतिका श्रीवास्तव तथा गृह विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ मोनिका सक्सेना की देखरेख में गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा "स्वादिष्ट पकवान पधारे मेहमान,स्वागत करे गृह विज्ञान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका मुख्य अतिथि जगतपुर पीजी कॉलेज के प्रबंधक रामसागर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि प्राचार्य नीलय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलन फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने गृह विज्ञान विभाग के छात्राओं द्वारा अपने हाथों से बनाये हुए बिभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन व पकवान का लगाये गये स्टालों का अवलोकन करने के उपरान्त छात्राओं का काफी सराहना भी किया। छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का महाविद्यालय परिवार के लोगों ने खरीददारी भी किया।विभागाध्यक्षा ने कहा कि कॉलेज में इस प्रकार की कार्यक्रम करने से छात्राओं के अन्दर छिपी प्रतिभायें बाहर देखने को मिलती है और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने तथा क्रय विक्रय करने के बारे में जानकारी मिलती है।कार्यक्रम का संचालन डॉoरीता सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉo संगीता गुप्ता ने किया।

No comments:
Post a Comment