बिजली के कैंप में 13 लाख की हुई राजस्व वसूली, 23 उपभोक्ताओं की कटी बिजली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 10, 2021

बिजली के कैंप में 13 लाख की हुई राजस्व वसूली, 23 उपभोक्ताओं की कटी बिजली

             

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-विधुत उपकेंद्र में सरचार्ज समाधान योजना हेतु बुधवार को मोहन सराय में कैंप का आयोजन किया गया।कैंप के दौरान उपभोक्ताओं की बिलिंग व मीटरिंग सम्बंधी समस्याओं का निस्तारण किया गया।आयोजित कैंप में आईडीएफ सीडीएफ आरडीएफ के 76 उपभोक्ताओं का संशोधन किया गया व तेरह लाख की राजस्व वसूली की गयी तथा 9 उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए।एक उपभोक्ता का विधा परिवर्तन किया गया।23 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल बकाए पर लाइन का विच्छेदन किया गया तथा 127 उपभोक्ताओं का ओटीएस योजना में पंजीकरण कराकर लाभ दिया गया।कैंप का निरीक्षण अधिक्षण अभियंता डीके त्यागी व अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रसाद पटेल ने किया।अवर अभियंता नागेंद्र कुमार ने विधुत उपभोक्ताओं से अपील कि है कि एलएमवी-1 घरेलू व एलएमवी-5 निजी नलकूप के उपभोक्ता योजना का लाभ शीघ्र उठाएं।योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 है।कैंप कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी आरएन यादव एवं अवर अभियंता नागेंद्र कुमार व स्टाफ उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad