अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिल ठंढ़ई व फगुवा गीतों का उठाया लुफ्त
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब तहसील पर शनिवार को अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा एडवोकेट व महामन्त्री नन्दकिशोर सिंह एडवोकेट के देखरेख में दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब द्वारा रंगारंग कार्यक्रम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा तथा महामंत्री नंद किशोर सिंह ने मुख्य अतिथि राजातालाब तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह को अबीर गुलाल लगाकर तथा माला पहनाकर,अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि तहसीलदार योगेंद्र शर्मा शाह ने सभी अधिवक्ताओं को ढेर सारी होली की शुभकामनाएं दी।होली मिलन समारोह कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए आपस में गले लगाकर फगुआ गीतों के साथ साथ ठंढ़ई का भी लुफ्त उठाया।कार्यक्रम में लोक गीत गायक सर्वेश लाल यादव,गायिका इंदुलता व अर्चना
द्वारा होली गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।समारोह का संचालन महामन्त्री नंदकिशोर सिंह ने किया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष छेदी लाल यादव, पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह,पूर्व अध्यक्ष बच्चा लाल यादव, प्रदीप राय,चंदशेखर उपाध्याय,प्रदीप सिंह,रामजी सिंह पटेल,धीरेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश दुबे,विनय पांडेय इत्यादि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment