रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
मीरजापुर(उ०प्र०)चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव के पास खून से लथपथ तीन युवकों के शव पाए जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि यह घटना वाराणसी मिर्जापुर बॉर्डर पर स्थित नंदूपुर रुदौली गांव के पास सड़क किनारे की है जहां तीन युवकों के शव पाए गए है।यह तीनों शव राजमार्ग 74 के किनारे बरामद किए गए हैं।बताया गया कि एक मृतक युवक की पहचान उसके पास से मिले कागजात के आधार पर की जा चुकी है जो बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट थाना क्षेत्र के गोडारी गांव निवासी बताया जा रहा है। मृतक के पास से मिले मोबाइल नंबर से पुलिस संपर्क कर हत्या के कारणों की जांच कर रही है।आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है।

No comments:
Post a Comment