चन्दौली(उ०प्र)जिले की पुलिस ने संजय नगर से शैलेश कुमार वर्मा नामक एक फर्जी डाक्टर को पकड़ने का दावा किया है।पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया व्यक्ति मु०अ०सं०48/21 धारा 419/420/467/468/504//506 भादवि में वांछित था।पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति आदित्य मैर्टेरर्निटी नर्सिंग होम संजय नगर चन्दौली में फर्जी व कूटरचित एमबीबीएस,एमडी का एमसीआई द्वारा जारी प्रमाणपत्र पर अपने को एमबीबीएस, एमडी बताकर ओपीडी कर रहा था।पुलिस ने बताया कि इसके पहले गोरखपुर के शिवाय हास्पिटल खोराबार व बिहार के रामगढ़ हास्पिटल व अन्य हास्पिटलों में एमबीबीएस,एमडी के रूप में काम करना गिरफ्तार व्यक्ति ने स्वीकारा है।पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शैलेश चन्द्र वर्मा निवासी म०नं०32 मोरही गोकुली नियर 26 वीं वाहिनी पीएसी थाना शाहपुर गोरखपुर व हाल पता ग्राम रूद्रपुर पुरानी बाजार थाना रूद्रपुर जिला देवरिया बताया है। गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि०मनोज पाण्डेय,उ०नि०विवेक कुमार त्रिपाठी,हे०का०सुनिल यादव तथा हे०का०अमरचन्द्र शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment