मारी गोली:मामूली डाट पर छात्र ने शिक्षक पर चलाई गोली,मुकदमा दर्ज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 8, 2021

मारी गोली:मामूली डाट पर छात्र ने शिक्षक पर चलाई गोली,मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद(उ०प्र०) स्थित मुरादनगर से एक सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है जहां एक शिक्षक की डाट छात्र को नागवार गुजरी और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शिक्षक पर तमंचे से जान लेवा हमला कर दिया।हमले में संयोग ही अच्छा रहा कि शिक्षक के सीने को छूती हुई गोली निकल गयी हालांकि शिक्षक मामूली रूप से घायल हो गये।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि टीचर सचिन कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में कामर्स पढ़ाते हैं।दोपहर में छुट्टी के बाद वे बाइक से अपने घर जाने के लिए निकले थे कि कुछ ही दूर जाने पर स्कूटी सवार चार युवक आये और शिक्षक पर तमंचे से गोली चला दी जिससे शिक्षक मामूली रूप से घायल हो गये।बताया गया कि क्लास में शिक्षक की डाट से नाराज छात्र ने उन पर गोली चलाई है ।शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने छात्र व उसके साथियों पर मुकदमा कर लिया है और जांच कर रही है। आरोपी एक ही गांव के बताये जा रहे हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad