रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी- मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बांग्लाचट्टी के पास हाईवे पर मंगलवार को सुबह तेज रफ्तार प्रयागराज से चंदौली जा रही एक बोलेरो अचानक टायर पंचर होने के कारण अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे जाकर पलट गयी।जिससे प्रयागराज जिले के फूलपुर गांव निवासीनी बोलेरो सवार 60 वर्षीया धनपति देवी नामक एक महिला की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बोलेरो गाड़ी को किसी तरह सीधा करवा कर उसमें फंसे घायलों को निकाल कर एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया।
No comments:
Post a Comment