रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली आगामी त्योहार होली और शबे बरात को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना नौगढ़ के सभागार में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पीस कमेटी की बैठक संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैकठ कि अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष नौगढ़ रामउजागीर ने कहा कि आगामी होली के त्यौहार पर तकरार न करें प्रेम और सद्भाव का माहौल बना कर शान्ति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाए । थानाध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि हुड़दंग और उपद्रव करने वालों लोगों कि सूचना देने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उपस्थित नागरिकों में राजनाथ यादव ने त्योहार के अवसर पर बजने वाले डीजे पर अंकुश लगाने को कहा व अमदहां के प्रधान रहे छन्नूराम ने कहा कि त्यौहार के साथ-साथ पंचायत चुनाव भी नजदीक है इसमें प्रत्याशी मुर्गा और शराब लेकर घर पर पहुंचेंगे जिससे माहौल बिगड़ सकता है। थाना प्रभारी ने आए हुए सभी संभ्रांत नागरिकों को धन्यवाद देते हुए हिंदू और मुस्लिम दोनों पर्व को शांति पूर्वक तरीके से भाईचारे का भावना रखकर सद्भावना के साथ त्योहार मनाने का अनुरोध किया। बैठक में चौकी इंचार्ज अमदहाँ राधाकृष्ण यादव, चौकी इंचार्ज औरवाटाड़ अलख नारायण, चौकी इंचार्ज चंद्रप्रभा रामनारायण यादव, चौकी इंचार्ज हरियाबांध नीरज कुमार सिंह ,चौकी इंचार्ज मझगाँवा भैरवनाथ यादव,कस्बा सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद सहित रामनरेश ,अब्दुल्लाह अंसारी, अब्दुल गफ्फार, शिवमूरत यादव, नबी हुसैन, रामबृक्ष यादव, अंसारी, पंकज जायसवाल ,संदीप मौर्या, शन्त कुमार पांडे, समई प्रसाद सहित इत्यादि संभ्रांत नागरिक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment