रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-जगतपुर पीजी कालेज स्थित सभागार में शुक्रवार को नयी शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निलय कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से हमारे समाज की दिशा और दशा दोनों में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। प्राचार्य डॉ निलय कुमार सिंह ने कहा कि 21वीं शताब्दी को नई चुनौतियां जैसे रोजगार नैतिक शिक्षा व भारतीय सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के उन्नयन की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। संगोष्ठी के प्रथम सत्र में विषय स्थापना डॉ जयप्रकाश सिंह, तथा वक्ता के रूप में डॉ देवेश चंद्र, डॉ संजय प्रधान ,डॉ चंद्रशेखर पांडेय,डॉ सुरेश सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया।इस सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर निरंजन कुमार सिंह ने किया तथा दूसरे सत्र में डॉ रमेश चंद्र,डॉक्टर ओपी उपाध्याय,डॉ ज्योति मिश्रा, कमला शंकर राठौर ने विचार व्यक्त किया।दूसरे सत्र की अध्यक्षता डॉ विनोद राय ने की। दोनों सत्रों का संचालन डॉक्टर नंदलाल शर्मा तथा संयोजन डॉक्टर संगीता गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन डॉ लक्ष्मी सिंह ने किया।संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ अदिति मिश्रा, डॉ शकुंतला सिंह, डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉक्टर सारिका सिंह,डॉ शशिबाला सिंह, डॉ आभा सिंह ,डॉ जान्हवी शेखर राय, डॉ उपेंद्र शर्मा, प्रताप सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment