चन्दौली जिले की नौगढ़ तथा चकरघट्टा थाने की पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से दो वांछितों को पकड़ने में सफलता पायी है। बताया गया गया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेश अनिल कुमार के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नीरज सिंह के कुशल निर्देशन मे प्र0नि0 नौगढ रामउजागिर व प्र0नि0 चकरघट्टा राजेश कुमार सरोज व उनके द्वारा गठित टीम ने मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 75/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त बुल्लू पाल पुत्र लक्ष्मण पाल निवासी मालपुर,थाना मडिहान मीरजापुर को नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी पोस्ता गहिला मोड से समय 08.45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। इसी क्रम में चौकी प्रभारी उ0नि0 राधाकृष्ण यादव ने हमराही का0 आनन्द कुंवर के साथ मु0सं0 274/96 धारा 26 वन अधिनियम में वांछित चल रहे बच्चालाल पुत्र सागर को थाना
क्षेत्र के जममोहनी पोस्ता से समय 11.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता पायी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाने पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामउजागीर थाना नौगढ,प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सरोज थाना चकरघट्टा,हे0का0 राम प्रवेश थाना चकरघट्टा,हे0का0 रामसागर थाना चकरघट्टा,का0 संदीप यादव थाना नौगढ़ व का0 विवेक यादव थाना नौगढ़ शामिल रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com


No comments:
Post a Comment