रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-होली त्यौहार के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के दरेखू ,शहावाबाद, जगतपुर, नरउर, रोहनिया,जगतपुर अमरा, अखरी, मोहनसराय,कर्नाडाड़ी, कनेरी,मिल्कीचक,टोडरपुर, बीरभानपुर, गंगापुर, राजातालाब, दीपापुर, जख्खिनी, मरूई,शाहंशाहपुर,पनियरा, भवानीपुर, मातलदेई, काशीपुर, अष्टभुजा,औढ़े,लठिया इत्यादि गांवों में रविवार की रात्रि में मुर्री,पटाखा के साथ स्थापित होली जलायी गयी। और सोमवार के सुबह से ही गांव में गाजे बाजे के साथ गांव में होली के गीतों पर हुड़दंग मचाते हुए घूम कर एक दूसरे के ऊपर पिचकारी से रंग से सराबोर कर रंग बिरंगी अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले मिलकर होली की हार्दिक बधायी दी गयी।जिसके दौरान विभिन्न प्रकार के पकवानों तथा ठंढ़ई का लुफ्त उठाते हुए बड़े ही धूमधाम से होली पर्व मनाया।इसके अलावा चितईपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने अपने आवास रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से आए हुए लोगों को अबीर गुलाल लगाकर और गले मिलकर सभी लोगों को होली की हार्दिक बधाई दिया।
No comments:
Post a Comment