कैंसर एवं बोन टीबी से पीड़ित मरीजों को ट्रस्ट ने पहुंचायी आर्थिक मदद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 19, 2021

कैंसर एवं बोन टीबी से पीड़ित मरीजों को ट्रस्ट ने पहुंचायी आर्थिक मदद

               

चन्दौली शहाबगंज सेमरा प्रत्येक सजीव और निर्जीव पदार्थ का एक गुण होता है। धर्म कुछ और नहीं, बल्कि उस गुण पर चलते रहना है। जैसे, आग का गुण है जलाना।  मनुष्य का धर्म है जीवन को, प्रकृति को सुंदर बनाना। ऐसे जतन करना, जिससे धरती सभी के लिए उर्वर हो। ठीक इसी प्रकार मातृभूमि सेवा ट्रस्ट का भी धर्म है दीन -दुःखियों के सेवार्थ  प्रतिबद्धता।गरीबों में बीमारी ही  दुःख  का कारण नही है बल्कि दुःख का कारण है उस बीमारी का इलाज़ न करा पाने की असमर्थता ..आज शिविर में कैंसर से  पीड़ित रेनू (अमरसीपुर , शहाबगंज) एवं बिन्दा चौहान बोन टीबी से पीड़ित गरीब बच्ची की आर्थिक मदद करके हम सभी धन्य हुए। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 153 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया 

जिसमें 52 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर का संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विकास खण्ड चकिया की अध्यक्ष सुश्री रीता पाण्डेय ने किया और आभार  सुबाष विश्वकर्मा ने किया।आज शिविर में प्रमुख रूप से मातृभूमि सेवा के चन्द्रशेखर साहनी राधेश्याम यादव, सुमंत कुमार मौर्य,मोनू भगत, पूर्व प्रधान बदरुद्वजा अंसारी, रामनिवास सिंह प्रधान,मु.असजद,रियाज भाई,विनोद कुमार मौर्य, राजेश सिंह,अजय सिंह,संजय पाल, नरेन्द्र भूषण तिवारी,डा. शहजाद अहमद,डा.अमरेश उपाध्याय,विजयी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad