पॉलिटेक्निक कालेज को प्रशासन ने ढहाया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 20, 2021

पॉलिटेक्निक कालेज को प्रशासन ने ढहाया

आजमगढ़ पूर्वांचल के माफिया कुंटू सिंह के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इसी क्रम में प्रशासन ने जीयनपुर क्षेत्र के देउरपुर में स्थित रूद्र प्रताप पॉलिटेक्निक कालेज को शुक्रवार  की रात करीब आधा दर्जन जेसीबी व पोकलेन मशीन को लगा कर ढहा दिया गया।बताया गया कि प्रदेश के टॉप टेन माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव का निवासी है।पुलिस रिकार्ड में डी 11गैंग के नाम से यह गिरोह दर्ज है।बताया गया कि जनवरी में लखनऊ में हुए पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में इसका नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था।तभी से प्रशासन की कार्यवाही जारी है।पॉलिटेक्निक कालेज पर आरोप लगा था कि जिला पंचायत से वगैर नक्शा पास कराये ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करके कालेज का निर्माण कराया गया था।कालेज के मान्यता के भी सम्बन्ध में आरोप लगा कि किसी और कालेज का भवन दिखाकर मान्यता ले ले गयी है।इन्ही सबके खिलाफ कालेज के तरफ से हाई कोर्ट में अपील दाखिल की गयी थी,कार्ट ने आजमगढ़ कमिश्नर को अपील पर विचार करने को कहा था जहां कमिश्नर ने अपील खारिज कर दी।उसके बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यवाही शुरू हुई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad