मड़ई में आग लगने से घरेलू समान जलकर हुए राख - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 7, 2021

मड़ई में आग लगने से घरेलू समान जलकर हुए राख

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-जख्खिनी पुलिस चौकी क्षेत्र के भवानीपुर ग्राम सभा के शक्तियारपुर नट बस्ती में देर रात में 3 वर्षीय नटखट बच्चा जहीर खान ने चूल्हे  से जलती लकड़ी उठाकर मड़ई की टाटी में लगा दिया। देखते ही देखते आग बढ़ गयी। उसमें दो बच्चे खुशी1 वर्ष,आशिक 2 वर्ष,बच्चे सो रहे थे। उस वक्त आसपास सिर्फ़ महिलाएं ही थी।मडई में आग लगने पर रोशनी 50 वर्षीया ने अपनी जान पर खेलकर मडई में सो रहे दोनों  मासूम बच्चों को बचाया। बच्चों को  बचाने में रोशनी का बाया हाथ जल गया और चेहरे पर भी लपट लग गया है। जिसका राजातालाब नीजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।मड़ई में आग लगने से बिस्तरा,खटिया,कपड़े,दवा,पांच हजार रुपये जल गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad