ज्योतिर्मय शिवलिंग के प्रागट्य का पावन पर्व है महाशिवरात्रि - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 11, 2021

ज्योतिर्मय शिवलिंग के प्रागट्य का पावन पर्व है महाशिवरात्रि


रिपोर्ट-गोपीनाथ चौबे

बलिया  करोड़ों सूर्यो से भी अत्याधिक प्रकाशमान ज्योतिर्मय शिव लिंग के रूप मे प्रागट्य के पावन पर्व को महा शिवरात्रि कहा जाता है। महा शिवरात्रि यानि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी जगत के माता पिता भगवान आशुतोष शिव एवं परम शक्ति स्वरूपिणी पार्वती का विवाह का पावन पर्व है।जिसके उपलक्ष्य मे देश के हर कोने या यह कहना अधिक उचित होगा कि विश्व के कोने कोने में  जहां जहां सनातन धर्मावलंबी शैव धर्मावलंबी है शिवभक्त एवं श्रद्धालुओं  है उनके द्वारा विभिन्न शिवालयों पर बहुत ही आस्था विश्वास के साथ धूमधाम से विश्व के कल्याण के लिए शिव विवाहोत्सव पर पूजनार्चन, विविध धार्मिक अनुष्ठान, भण्डारे का आयोजन किया जाता है।जनपद बलिया के रसडा तहसील अन्तर्गत गोपालपुर में महाशिवरात्रि  के पावन पर्व पर शिवधाम कर्दम ऋषि आश्रम पर महाराज कर्दम ऋषिवर्य द्वारा आयोजित ऊँ सत्य शिव गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति हवन हुआ। इसके अलावा गोपालपुर के विभिन्न शिव मंदिरों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांव के मध्य मे महुआ टोला स्थित वरमेश्वर नाथ शिव मंदिर पर लखनऊ से आकर अशोक कुमार चौबे पूर्व विशेष सचिव विधान सभा उप्र ने अपने पूर्वजों द्वारा निर्मित शिव मंदिर पर विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अखण्ड हरि कीर्तन करा सपत्नी भगवान रूद्र का अभिषेक कर एक वृहद भण्डारे का आयोजन किया गया।वही गांव के उत्तर टोला स्थित शिव पंच मंदिर पर मंदिर के संस्थापक साहू परिवार के प्रदीप कुमार गुप्ता एवं उनके सहयोगी ग्रामीण श्रद्धालुओं द्वारा  आयोजन कर भगवान महारूद्र का पूजनार्चन किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad