रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-जगतपुर पीजी कॉलेज में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रोवर्स रेंजर विश्वविद्यालय समागम बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ० ज्ञान प्रकाश वर्मा उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि प्रो० के.एस. जयसवाल, डा० सुनील कुमार विश्वकर्मा डॉ०उर्जस्विता सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तथा समागम संयोजक डॉ निलय कुमार तथा जगतपुर पीजी कॉलेज के प्रबंधक राम सागर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के माध्यम से किया गया तथा अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि रोवर रेंजर देश के कर्णधार हैं वह अपनी सेवा भाव से किसी भी कार्य को करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं। समागम में कुल 5 जनपद से 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। शासन द्वारा निर्गत कोविड के समस्त नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का
आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ जे पी राय एवं कमलेश द्विवेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ नंदलाल शर्मा के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ट प्राध्यापक डॉ आदिती मिश्रा ,डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ सुरेश सिंह, डॉ विनय शर्मा, डॉ राकेश मेहता ,उपेंद्र शर्मा ,विनय पांडेय,रविंदर कौर सोखी, हीरालाल यादव, सैयद अली, अंसारी ,मदन चौहान ,उमेश कुमार केसरी, प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ,अमिताभ ,रामेश्वरी वर्मा, अंजू कुमारी समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं सम्मानित स्टाफ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment