रिपोर्ट-त्रिनाथ पाण्डेय
चकिया चन्दौली क्षेत्र के सोनहुल गांव में संचालित यूपीएस UPS कोचिंग संस्थान में कक्षा 10 के बच्चों का स्वागत समारोह और 12 के बच्चों का विदाई समारोह मनाया गया ।जिसके मुख्य अतिथि अध्यापक इमरान अली, संस्था के संरक्षक विश्वनाथ फ्यूल ESSAR के मालिक प्रवीण सिंह व विशिष्ट अतिथि अध्यापक विवेक सिंह रहे।संस्था के प्रबंधक इंजीनियर पुनीत सिंह जी ने अपने नोएडा के जॉब को छोड़कर शिक्षण के कार्य मे अपनी रुचि दिखाई और चकिया से सटे हुए पिछड़े क्षेत्रों, गांवो के बच्चे,बच्चियों को कोचिंग के जरिए शिक्षित करने का कार्य प्रारंभ किया और धीरे-धीरे वे अपनी प्रतिभा और हुनर के दम पर बच्चों के बीच अच्छे शिक्षण कार्य की वजह से लोकप्रिय हो गए । साथ ही साथ वे अपने संस्थान की बच्चियों से आधी फीस लेते हैं ताकि गरीब बच्चियों के अभिभावकों, जो कि पैसों के कमी की वजह से अपनी बच्चियों को स्कूल और कोचिंग में भेजने से डरते हैं
उनको कुछ राहत मिल सके ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि इमरान अली ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर आप लोग अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़ते हैं तो निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे ।संरक्षक प्रवीण सिंह जी ने कहा कि बच्चों मेहनत और ईमानदारी के रास्ते पर चलकर ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।विशिष्ट अतिथि विवेक सिंह जी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि डर और नकारात्मक सोच को बाहर करके ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।संस्थान के कक्षा 10 में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले गनेशपुर के दो होनहार बच्चों चन्द्रजीत व छोटे लाल को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
No comments:
Post a Comment