शहाबाबाद, रोहनिया, राजातालाब में निकली शिव बारात ,उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़,हर हर महादेव का गुंजा नारा
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- महाशिवरात्रि के अवसर पर बृहस्पतिवार को शहावाबाद में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गाजा बाजा लाग व विभिन्न प्रकार के झांकियों के साथ नाचते गाते हुए धूमधाम से शिव बारात निकली।शिव बारात में हर हर महादेव की नारा लगाते हुए महिला व पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ी।शिव बारात शहावाबाद,सागरपुर,नाटापुर,नेरापुर,दरेखू गांव से होते हुए प्राचीन शिव धाम मंदिर जगतपुर जाकर वैदिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान भोलेनाथ तथा पार्वती जी की शादी संपन्न हुआ। इसके अलावा रोहनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष दसमी यादव तथा कल्पा सिंह की देखरेख में बलरामपुर स्थित शिव मंदिर से भास्करा तालाब स्थित शिव मंदिर से रोहनिया,नरउर,जगतपुर होते हुए विभिन्न प्रकार की झांकियां के साथ शिव बारात दरेखू स्थित प्राचीन शिव धाम
मंदिर पर पहुंचा।राजातालाब व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप स्वर्णकार की देखरेख में राजातालाब, कचनार में विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ भब्य शिव बारात निकाली गयी।जिसके दौरान क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा पारंपरिक विवाह गीत गारी भी गाया गया।शिव बारात के संयोजक दीपक जायसवाल ,अध्यक्ष मनीष जायसवाल तथा संरक्षक नंदलाल जायसवाल सहित रवि सिंह, बबलू मिश्रा, मंगला प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, सनी मोदनवाल,कल्लू साव, दीपक जख्मी,अजय बाबा, शिवम मिश्रा,जिगर मिश्रा विक्कू,डॉ मंगला जायसवाल,शिवकुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment