रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली चंद्रकांता किले पर दो दिवसीय शिवरात्रि मेला का शुभारंभ होने के साथ ही कस्बा नौगढ़ में भगवान भोलेनाथ के बारातियों ने डीजे पर जमकर डांस किया। अबीर, गुलाल के साथ गले में लटकाए सांपों के साथ भांग और ठंडई का सेवन करते हुए झूमते रहे। क्षेत्र के शमशेरपुर तथा दीवानी चुंआ के शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक करने का सिलसिला सायं काल तक चलता रहा। कस्बा नौगढ़ में निकाली गई शिव बारात मनमोहक झांकियां, मुगलसराय से आए कलाकारों की मंत्रमुग्ध करतीं प्रस्तुतियां और शोभायात्रा, नजारा ऐसा कि जो देखे भोले का दीवाना हो जाए। शिवमय माहौल में भगवान भोले भंडारी की महिमा का गुणगान करते श्रद्धालुओं का नजारा देखते ही बना। दोपहर 11 से बजे शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। भगवान शिव के रंग में रंगे कलाकारों की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध जनसमूह का नजारा दिखा। भगवान शिव के जयकारों की गूंज से भक्तिमय माहौल हो गया। दुर्गा मंदिर पोखरे पर भगवान शिव के सुंदर भजनों पर भक्त झूमते नजर आए। ऐसा ही आस्था और विश्वास का भक्तिमय नजारा शिव बारात में देखने को मिला। शोभायात्रा में नाचते गाते हुए बाराती चल रहे थे। शिव बारात में प्रमुख रूप से देवेंद्र साहनी, डॉ सत्यनारायण, दीपक , अजय गोंड, प्रेम केशरी, अरविंद सेठ, शेखर केसरी हिमांशु केसरी, मदन लाल, शुभम, सूरज केशरी, आलोक जायसवाल, शुभम केशरी, शिवम जायसवाल सहित नौगढ़ थाने की टीम पूरी दल बल के साथ मौजूद रहे ।


No comments:
Post a Comment