सीएम ने खुद चलाई गाड़ी,मुश्किल रास्तों को पार कर पहुंचे लोगों से मिलने - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 29, 2021

सीएम ने खुद चलाई गाड़ी,मुश्किल रास्तों को पार कर पहुंचे लोगों से मिलने

                 

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन तस्वीरों को खांडू ने खुद सोशल मीडिया पर जारी किया है। बताया गया कि प्रदेश के मियाओ से विजय नगर तक की यात्रा की यह तस्वीरें हैं। पेमा खंडू विजयनगर में रहने वाले योविन जनजाति  के लोगों से मिलने के लिए गए थे, इस दौरान वे कीचड़ भरे मुश्किल रास्ते में खुद गाड़ी के स्टियरिंग पर बैठे नजर आये।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की मियाओ से विजयनगर तक की 157 किलोमीटर की यात्रा यादगार रही। बताया गया कि सीएम जिस विजयनगर की यात्रा पर गए थे वहां जाने के लिए फिलहाल कोई यातायात का साधन मौजूद नहीं है।ऐसे में सीएम खुद उनकी समस्याओं को सुनने के लिए यहां पहुंचे और आवागमन के लिए सड़क बनवाने का वहां के लोगों को आश्वासन दिए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad