रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रसेनपुर गांव के पास हाईवे पर सोमवार की शाम मिर्जामुराद थाने पर तैनात एक दरोगा की गाड़ी से भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार सेवाराम 50 व उनके भतीजा प्रेमचंद्र 15 वर्ष की कुचलने से मौत हो गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि दरोगा की तेज रफ्तार कार पहले एक ट्रक को टक्कर मारी उसके बाद बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।बताया गया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने दरोगा और सिपाही को बैठा लिया जहां सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरोगा को छुड़ाकर थाने भेजा। मृतक के आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया और आरोपी दरोगा को मौके पर बुलाने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि दरोगा नशे में धुत था और कार में भी शराब की बोतलें रखी थी।
No comments:
Post a Comment