रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-मोहनसराय चौराहा स्थित हाईवे के किनारे गांव वासियों द्वारा स्थापित होलिका को विगत बुधवार की रात को किसी शरारती तत्वों द्वारा आग के हवाले कर देने से होलिका पूरी तरह जलकर राख हो गयी थी।जिसको मोहन सराय चौराहे के नंदू गुप्ता,नीरज गुप्ता,रविशंकर गुप्ता,अजय गुप्ता ने विशेष प्रयास करके चंदा इकट्ठा कर गोबर से बने गोहरी को खरीद कर उसी स्थान पर एक अनोखी होलिका तैयार कर फिर से स्थापित किया है।
No comments:
Post a Comment