पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सड़कों पर सक्रिय दिखी पुलिस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 9, 2021

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सड़कों पर सक्रिय दिखी पुलिस

                   

चन्दौली पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा आगामी त्यौहारों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा करने व जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ रखने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारी गण के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा जिसमें आने जाने वाले लोगों,शराब,बियर की दुकान के आस पास तलाशी,चेकिंग, गाडिय़ों की चेकिंग लगातार की जा रही है। जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र मे फुट पेट्रोलिंग किया जा रहा जिसके अन्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों, मार्गों, बाजारों, सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड,टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन,पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण किया जा रहा है। 

           पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को प्रतिदिन पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त व चेकिंग करने अपराधियों अवांछनीय तत्वों,आपत्तिजनक गतिविधियां करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने व गश्त के दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad