एएसपी आपरेशन के नेतृत्व में जंगलों में हुई काम्बिंग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 16, 2021

एएसपी आपरेशन के नेतृत्व में जंगलों में हुई काम्बिंग

                 

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ़ चन्दौली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस सजग हो गई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर पीएसी बल के साथ  एएसपी नक्सल अनिल कुमार ने नौगढ़ के जंगलों में कांबिंग किया। पुलिस एवं पीएसी के जवानों के चहलकदमी करने की आवाज सुबह से लेकर सूरज ढलने तक जंगलों में गूंजती रही। बिहार से सटे सीमावर्ती गांवों में एडिशनल एसपी ने थाना नौगढ़ के इंस्पेक्टर राम उजागीर, थाना चकरघट्टा के प्रभारी राजेश चौकी इंचार्ज अमदहाँ राधाकृष्ण यादव को साथ लेकर गहन कांबिंग किये। बिहार राज्य के सरहद पर बसे नोनवट, देवरीकला, औरवाटाड़ , गांव से सटे जंगलों में  कॉम्बिंग करने के बाद जगह-जगह गांव के लोगों को इकट्ठा करके नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी देकर सतर्क रहने को कहा गया। थाना प्रभारी ने गांव के लोगों को प्रदेश सरकार की मंशा से अवगत कराया और कहा कि नक्सल अथवा किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने भयमुक्त होकर मतदान करने तथा किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि होने पर सूचना देने की अपील किया। सरकार द्वारा संचालित 100 नंबर,108 नंबर व महिलाओं के लिए 1090 की टेलीफोनिक नंबर के संबंध में जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इन नंबरों पर फोन करके आप लोग अपने क्षेत्र में हो रहे अपराध को इन मोबाइल नंबरों पर सूचित करें  सूचना मिलते ही पुलिस टीम आपके बताए स्थान पर पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का काम करेगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad