वृद्धा,विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित ऑनलाइन आवेदन एक माह से अधिक लंबित कत्तई न रखा जाये-मण्डलायुक्त - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 18, 2021

वृद्धा,विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित ऑनलाइन आवेदन एक माह से अधिक लंबित कत्तई न रखा जाये-मण्डलायुक्त

चंदौली आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी एवं जनपद के नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल एक दिवसीय दौरे पर जनपद के सदर ब्लॉक व सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीपीएफ, सर्विस बुक, कैश बुक संहित अन्य रजिस्टरों का अवलोकन किया। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का फोन से शिकायकर्ता से स्वयं बातचीत कर निस्तारण की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो यदि रोजगार माँगी जाय तो मनरेगा योजना के तहत अधिकारी से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाय। कहा कि मनरेगा योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जाय। साथ ही भुगतान को भी समय से किया जाय। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायत की निस्तारण हुई, इसका रेण्डम फोन से वार्तालाप समय-समय पर कर लिया जाय। विकास खंड स्तर पर वृद्धा,विधवा व दिव्यांग पेंशन से संबंधित ऑनलाइन आवेदन एक माह से अधिक लंबित कत्तई न रखा जाय। कायाकल्प योजना में बेहतर कार्य मानक के अनुरूप किया जाय। ग्राम पंचायत में अधूरा कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराकर पूर्ण करा लिया जाए। यदि ग्राम पंचायतों से कराये गए निर्माण कार्य की प्राप्त शिकायतें का मौके पर जाकर निरीक्षण कर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित हो। सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिए। दवाओं की उपलब्धता कम होने से पहले डिमाण्ड कर दिया जाय। साथ ही कोविड-19 महामारी का दुबारा लहर शुरू हो गयी है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बरतने हुए अधिक से अधिक आरटीपीसीआर जाँच को ही करना सुनिश्चित करें। जनपद के लोगों को मास्क, उचित दूरी के साथ शासन के प्राप्त कोविड-19 के दिशा निर्देश का अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। लोगों को बताये कि कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है सभी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। 102, 108 नंबर की एम्बुलेंस की सुबिधा को निरंतर जारी रखें, ताकि मरीजों को सहूलियत से उपचार सुनिश्चित हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad