किसान का बेटा बना सहायक अभियंता - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 1, 2021

किसान का बेटा बना सहायक अभियंता

                   

रिपोर्ट-आशाराम यादव

अम्बेडकरनगर मालीपुर से 5 किलोमीटर दूर कालेपुर महुवल गांव निवासी किसान राम सागर वर्मा का बेटा प्रथम प्रयास में ही सिंचाई विभाग का सहायक अभियंता बनकर गांव और परिजनों का नाम रोशन किया है। एनआईटी से सिविल इंजीनियरिंग में बी टेक , और  मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज इलाहाबाद से एम टेक की डिग्री लेकर अपने पहले ही प्रयास में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग की परीक्षा में  सिंचाई विभाग का सहायक अभियंता बनकर  अपने  संघर्षशील पिता किसान की गाढ़ी कमाई को सार्थक बना दिया।कहना गलत नहीं होगा कि राम सागर वर्मा एक साधारण किसान हैं वह खेती बारी करके अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ  साथ अपने बेटे  को पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं रखी माता राधिका देवी अपने बेटे को खाने पीने में कोई परेशानी ना उठानी पड़े इसके लिए वह इलाहाबाद में अध्ययन कर रहे बेटे के क्वार्टर में ही वर्षों तक भोजन बनाकर इस सफर को यहां तक पहुंचाने में आसान किया वैसे तो कालेपुर महुवल गांव में आईएएस पीसीएस इंजीनियर व चिकित्सक पहले से भी गांव का नाम रोशन करते चले आ रहे हैं।डीएम रंजना वर्मा ने इस गांव की नई पहचान बनाई है उसी कड़ी में लोक सेवा आयोग द्वारा 26 मार्च को निकले इंजीनियरिंग परीक्षाफल में गोलू ने एक बड़ी लकीर खींचने का काम किया आज उसके बुजुर्ग दादा देवनारायण वर्मा के आंखों में आंसू देखने लायक थे। उन्होंने कहा कि गोलू बचपन से ही बड़ी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ता था हमारे पूरे परिवार ने पढ़ाई के पीछे खुद को कभी कोई शौक नहीं किया इतना ही नहीं कई अवसर ऐसे भी आए कि कई कई परेशानियों से पूरे परिवार को गुजरना पड़ा लेकिन पौत्र रॉबिन उर्फ गोलू  ने आज वह कर दिखाया जिसका पूरे परिवार ने सपना सजोया था परीक्षा फल सुनकर लोगों में खुशी का ठिकाना न रहा एक साथ मिलकर  शुभचिंतकों में मिठाई और  खुशियां बांटी । और गांव के सभी छोटे बड़े बुजुर्ग ने राबिन वर्मा के मंगलमय भविष्य की कामना की। राबिन अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा और माता पिता को दिया। इस दौरान आशा राम यादव , कायाराम वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, लल्ला वर्मा,शेषराम यादव ,श्याम सुंदर वर्मा ,विजेंद्र विश्वकर्मा, हर्ष यादव ,डॉ राधेश्याम वर्मा , खुशबू वर्मा,शानू वर्मा,संदीप वर्मा ,, साहुल वर्मा  आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad