खलिहान में रखा पुआल जला,ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चलाकर पाया काबू - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 1, 2021

खलिहान में रखा पुआल जला,ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चलाकर पाया काबू

                  

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ़ चन्दौली थाना क्षेत्र के बाघी गांव में  एक अर्ध विक्षिप्त ने खलिहान में जलती हुई बीड़ी फेंक दिया इससे  पुआल में आग लग गई जिससे लगभग 5 बीघे का पुआल जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचे गांव वालों ने  पंपिंग सेट चलवाकर आग को बुझाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके थाने पर बैठा लिया। बताया जाता है कि गांव के संतलाल शर्मा के खेत में रामजी केशरी ने 5 बीघे का पुआल खलिहान में रखा था। बुधवार को दोपहर बाद  खलिहान में आग लग गई जिससे पुआल धू-धू कर जलने लगा। आसपास के लोग दौड़े तथा काफी जद्दोजहद के बाद  पंपिंग सेट के पानी से आग पर काबू पाया तब तक काफी देर हो चुकी थी, 5 बीघे का पुआल पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो चुका था । आग लगने की सूचना मिलने पर 112 की पुलिस और इंस्पेक्टर राम उजागीर  मौके पर पहुंचे। इससे पहले समाजसेवी  सुनील केशरी ने अग्निशमन दल को भी जानकारी दिया लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणाें की मदद से पंपिंग सेट चलवाकर आग को बुझाया गया। पीड़ित भाजपा मंडल नौगढ़ के पूर्व अध्यक्ष रामजी केशरी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव का ही एक युवक पुआल में जलती बीड़ी फेंक दिया है जिससे पुआल  जलकर राख हो गया। तहरीर के आधार पर नौगढ़ थाने की पुलिस ने संतोष नामक युवक को पकड़ने के बाद थाने पर बैठा लिया है। इंस्पेक्टर रामउजागीर ने बताया मामले की जांच की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad