पुलिस महानिरीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 3, 2021

पुलिस महानिरीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक

चन्दौली पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी एस0के0भगत द्वारा जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की उपस्थिति में जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग, शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों,निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व टॉप-10,जिलाबदर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित,वारंटियों की शत् प्रतिशत गिरफ्तारी करने, आग्नेयास्त्र को जमा कराने, चुनाव प्रक्रिया 

में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले सम्भावित अराजकतत्वों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने तथा जनपद में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाए रखने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं सहित मतदान को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए सम्पन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक  निर्देश दिए गये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि जो संवेदनशील मतदान केन्द्र के गांव, मजरे है उनका लगातार सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण,फ्लैग मार्च करते रहे तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad