भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त लेखपाल की पांच करोड़ की सम्पत्ति कुर्क - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 2, 2021

भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त लेखपाल की पांच करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

मैनपुरी(उ०प्र०) भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए एक लेखपाल की कोठी और जमीन को प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए बताई गई है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार लेखपाल दो साल से निलंबित चल रहे हैं और कुछ दिन पहले इनके विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेजा था। गुरुवार को उप जिलाधिकारी सदर और तहसीलदार ने भारी फोर्स के साथ राजा का बाग मोहल्ले में छापा मारकर कुर्की की कार्रवाई की। आरोप है कि भोगांव तहसील में तैनाती के दौरान उक्त लेखपाल ने करोड़ों की जमीन हेराफेरी कर अपने और अपने लोगों के नाम कर ली थी।मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच करवाई तो यह खुलकर सामने आया, जिस पर यह कानूनी कार्रवाई की गई। प्रशासन की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad