एनडीआरएफ की टीम ने दशाश्वमेध घाट पर चलाया कोरोना को लेकर जन जागरूकता अभियान और किया सेनिटाजेशन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 11, 2021

एनडीआरएफ की टीम ने दशाश्वमेध घाट पर चलाया कोरोना को लेकर जन जागरूकता अभियान और किया सेनिटाजेशन

                     

वाराणसी करोना महामारी की दूसरी लहर जनपद वाराणसी में भी तेजी से फैल रही है जिसमें लोग लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। स्थिति को देखते हुए 11 एनडीआरएफ, कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में लगातार कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में टीम ने दशाश्वमेध घाट पर जन जागरूकता अभियान चलाया और इस दौरान स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग की, हाथ धोने का उचित तरीका, सामाजिक दूरी का पालन करना कितना आवश्यक है उसका महत्व समझाया। टीम द्वारा इन सभी गतिविधियों के साथ-साथ इलाके का सैनिटाइजेशन भी किया गया।इस पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गंगा निधि समिति के प्रभारी, सदस्य, श्रद्धालु व स्थानीय लोग सम्मिलित हुए और एनडीआरएफ की टीम में अधिकारी पी.पी सिंह, टीम कमांडर विनीत कुमार उनकी बचाव कर्मियों की टीम मौजूद रही। इस कार्यक्रम से स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया साथ ही करोना महामारी से बचने के नियमों का उचित ढंग से पालन करने के लिए शपथ भी ली गई ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad