पंचायत निर्वाचन में लगे सभी प्रभारी अधिकारी पूरी पारदर्शिता एवं सावधानी बरतें- जिलाधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 1, 2021

पंचायत निर्वाचन में लगे सभी प्रभारी अधिकारी पूरी पारदर्शिता एवं सावधानी बरतें- जिलाधिकारी

                

चन्दौली जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय ) संजीव सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- ₹2021 को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्वाचन कार्य में लगे प्रभारी अधिकारियों के साथ कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतें तथा सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कराकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों को पूरी गंभीरता से लें ।उन्होंने कहा कि कार्मिकों की ट्रेनिंग, समय-सारणी एवं स्थल का चयन अभिलंब  कर  तैयारियां पूर्ण करा लिया जाए। मतदान के दौरान वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था करा लिए जाने के निर्देश एआरटीओ प्रशासन को दिए। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन के हिसाब से वाहनों का रूट चार्ट बना लिया जाए व कार्मिकों के हिसाब से छोटे एवं बड़े वाहनों का प्रबंध सुनिश्चित कर लिया जाए। पोलिंग बूथों पर सभी आवश्यक प्रबंध अभिलंब पूर्ण करा लिया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी इसमें विशेष विशेष सक्रियता बरतते होते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। मतपत्रों की तैयारी समय से पूर्ण करा लिया जाए ।पोलिंग स्टेशनों पर नेटवर्क एवं कम्युनिकेशन की बेहतर व्यवस्था करा ले ।पेयजल एवं साफ-सफाई शौचालय का प्रबंध सभी मतदान केंद्रों पर पूर्ण करा लिया जाए ।कंट्रोल रूम की स्थापना तत्काल करा लिया जाए एवं वहां आने वाली शिकायतों का रजिस्टर तैयार कराया जाए एवं शिकायतों का समाधान सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार कार्मिक ट्रेनिंग स्थलों, मतदान केंद्रों आदि पर पर्याप्त मास्क एवं सैनिटाइजर आदि का प्रबंध सुनिश्चित कराएं। ऐसे मतदान केंद्र जहां अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुए हैं वहां तत्काल विद्युत कनेक्शन करा लिए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत समस्त कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी फोटोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करा लिया जाए ।मतदाता सूची अद्यतन एवं शुद्ध करा लिया जाए। यदि मतदाता सूची में गड़बड़ी की कोई शिकायत मिली तो संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी ।इसे पूरी गंभीरता से लें। नामांकन स्थलों ,बैलट बॉक्स जमा होने वाले स्थलों ,मतगणना स्थलों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग, प्रकाश व सुरक्षा आदि के प्रबंध करा लिए जाएं उन्होंने कहा की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी प्रभारी अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करेंगे। समय सीमा का विशेष ध्यान रखें ।किसी भी स्तर पर हीला हवाली एवं लापरवाही छम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाय। यदि किसी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन या अशान्ति फैलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

      बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी और जितेंद्र नारायण एडीएम न्याय जिला विकास अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परियोजना निदेशक डीसी मनरेगा समस्त उपजिलाधिकारी तहसीलदार खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad