राजद नेता की गोली मारकर हत्या,बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 4, 2021

राजद नेता की गोली मारकर हत्या,बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

               

बिहार के कटिहार में बाइक सवार अपराधियों ने राजद नेता निर्मल बुबना की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना के बाद सत्ता और विपक्ष में इसे लेकर घमासान शुरू हो गया है बताया गया कि निर्मल बुबना विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर कदवा से प्रत्याशी बनाए जाने के भी कतार में थे लेकिन ऐन वक्त पर यह सीट कांग्रेस के खाते में चली जाने से उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि हत्या की यह वारदात सलमारी थाना क्षेत्र के काली मंदिर स्थित घर के पास की है जहां बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले पर कांग्रेस नेता सुनील यादव ने सरकार पर हमला बोला है वही बरारी विधायक विजय सिंह ने प्रशासन से अतिशीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बाद पूरे इलाके को सील करवाते हैं अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad