पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 4, 2021

पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

                 

चन्दौली आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार आवश्यक कार्यवाही एवं तैयारियां की जा रही है। उसी क्रम में समस्त मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करना व आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेना लगातार पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा किया जा रहा।और गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा  थाना धानापुर क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा लोगों से वार्ता कर आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही सभी को निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने तथा किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने हेतु जागरूक किया गया। तत्पश्चात थाना धानापुर का आकस्मिक निरीक्षण कर  विभिन्न अभिलेखों, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि को चेक कर प्रभारी निरीक्षक सहित सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad