चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में लगी आग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 3, 2021

चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में लगी आग

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ़ चन्दौली चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी जिससे गृहस्थी का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। पीड़ित परिवार के लोगों ने एसडीएम नौगढ़ डा. अतुल गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिकनी गांव निवासी नीरज पुत्र लालता घरवालों के साथ दोपहर का भोजन करने के बाद  पत्नी फुलझारी देवी को लेकर महुआ बीनने  जंगल चला गया। इसी बीच घर में अचानक आग लग गई। लपटें उठती देख पड़ोसियों ने शोर मचाया तो नीरज के घर वाले भागकर पहुंचे। शोर होने पर आसपास के गांव के लोग भी जुट गए। लपटे देख वहां पहुंचे ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। गांव वालों के आग बुझाने तक घर में रखा नगदी, जेवरात समेत राशन, गद्दा, रजाई , कपड़े व अन्य सामान जलकर राख हो गया। पूर्व ग्राम प्रधान पारसनाथ खरवार ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने का आग्रह किया है।तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया कि हल्का लेखपाल को भेजकर आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad